Image Source : SOCIAL medu vada शाम का नाश्ता हो या रात का खाना आप साउथ इंडियन से अच्छा कुछ नहीं होता। आप इसे कभी भी बनाकर खा सकते हैं और ये हमेशा आपके पेट के लिए हल्का ही महसूस होगा। पर जैसे ही साउथ इंडियन की बात होती है लोगों के दिमाग में सिर्फ एक ही चीज चलता है इडली या फिर डोसा। ऐसे में आप मेदू वडा ट्राई कर सकते हैं जो कि थोड़ा अलग है और इसे बनाने के लिए अरहर दाल की जरूरत नहीं होती है। साथ ही इसे बनाने के लिए जिस भी चीज की आपको जरूर पड़ेगी ये सब आपको अपनी रसोई में ही मिल जाएगा। तो, जानते हैं कैसे बनाएं मेदू वडा। मेदू वडा कैसे बनाएं? साम्रगी सूजी आलूप्याजलाल मिर्च पाउडरहरी मिर्च धनियाकाली सरसोंनमकपानी Image Source :